टावर से बैटरियॉ चुराने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में चुराई हुई 46 बैटरी एवं 6 बैटरी चार्जर कीमती लगभग 5 लाख रूपये के जप्त
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री सुनील नेमा के मार्गदर्शन में थाना हनुमानताल पुलिस द्वारा एक आरोपी को चुराई हुई बैटरियों के साथ रंगे हाथ पकडते हुये 5 लाख रूपये कीमती चुराई हुई बैटरियॉ जप्त की गयी है। थाना प्रभारी हनुमानताल श्री धीरज राज ने बताया कि दिनॉक 7-7-25 की रात्रि उप निरीक्षक कनक सिंह बघेल को हमराह स्टाफ के साथ दौरान भ्रमण के बाबाटोला मैदान में एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था मे खडा मिला जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसने पूछताछ पर अपना नाम इस्लाम उर्फ शेरू पिता अब्दुल कलाम उम्र 20 वर्ष निवासी बाबा टोला हनुमानताल बताया, जो पास में ही मैदान मे तिरपाल के नीचे कुछ चीज रखे हुये था जिसके सम्बंध में पूछने पर तिरपाल के नीचे पावर वाली बैटरी बेचने हेतु रखना...